Hyperloop क्या है - हिंदी में

आज के इस सुपर फास्ट लाइफ में समय का महत्व काफी ज्यादा बढ़ गई है और समय को ट्रैफिक जाम जैसे परिस्थिति में बर्बाद होने से बचाने के लिए नए नए वाहन भी आ रहे हैं।



तभी तो हम बैलगाड़ी से बुलेट और मैग्नेटिक ट्रेन तक का सफर तय कर पाए हैं और अभी इससे भी आगे निकल जाने की तैयारी का नाम Hyperloop है



यह Hyperloop technology बहुत ही नई और काफी रोमांचक है। इसके बारे में जानने के बाद आप सोचने लगेंगे कि क्या सच में आप बहुत जल्द ही एक ऐसे वाहनों में बैठ सकेंगे



जो बुलेट ट्रेन के स्पीड को भी मात दे देगा और उसका structure और उसका journey भी इतनी उतेजित होगी



अनुक्रम :-

1. Hyperloop क्या है ?

2. Hyperloop का अविष्कार किसने किया ?

3. Hyperloop कैसा दिखता है ?

4. Hyperloop कैसे काम करता है ?

5. Hyperloop के Advantage ओर Disadvantage क्या है ?

6. आज आपने क्या सीखा ?



Hyperloop क्या है 

Hyper loop kya hai

Hyperloop एक ऐसी technology है जो कि रेगुलर वाहनों में आने वाली दो ऐसी major प्रॉब्लम्स को दूर करती है जिनसे वाहनों की स्पीड बहुत कम हो जाती है और यह समस्या friction और air resistant है



इस technology में friction और air resistant  की प्रॉब्लम को दूर होने से सुपर फास्ट स्पीड हासिल की जा सकती है बिल्कुल hyperloop की तरह। 



Hyperloop का अविष्कार किसने किया



Hyperloop का idea लगभग 200 साल पुराना है , क्योंकि 1799 में British खोजकर्ता George Medhurst ने transportation system के तौर पर एक Air propulsion tube का patent करवाया था



ओर उसके इतने सालों बाद 2013 में Tesla motor ओर spaceX के ceo Elon musk ने Hyperloop का design पेश किया और उनके ये idea ओर design को पूरे दुनिया में बहुत अच्छा प्रतिक्रिया मिला। 


>Nanotechnology क्या है - हिन्दी में


Elon musk का कहना है कि Hyperloop ports ट्रैन से ज्यादा तेज होंगी , car से ज्यादा सुरक्षित होंगी और aircraft के तुलना में पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाएगी। 



Hyperloop कैसा दिखता है



Hyperloop में एक लंबी vaccum tube होती है और capsule जैसे compartments होती है जिन्हें port कहा जाता हैं ये port vaccum tubes के अंदर high speed से चलती है



इन tubes को loop कहा जाता है और क्योंकि इस technology में transport loop में ही होता है इसीलिए इस technology को  hyperloop technology  नाम दिया गया है



कल्पना करके देखिए कि आप एक स्टील के बने vacuum tube के बैठे हैं और बहुत तेज गति से एक लूप में सफर कर रहे हैं सोचने में ही काफी ज्यादा रोमांचक लगता है



क्योंकि आपने भी अभी तक science lab मैं ही vacuum बनाने का process देखा होगा , vaccum का मतलब निर्वात , एक ऐसी परिस्थिति जिसमें हवा न हो और इस technology  की यही तो अनोखी बात है



जिस vaccum tube में port में बैठ कर आप सफर करेंगे उस पर बहुत ही कम हवा होगी , इस vaccum tube में पूरी हवा नहीं निकाली जाती है 



बल्कि थोड़ी हवा इसी में रहती है और हवा कम होने से friction भी कम हो जाती है ओर speed बढ़ाने के लिए energy भी कम पड़ती है। 



Hyperloop कैसे काम करता है



परिवहन का पांचवा साधन कहां जाने वाला है Hyperloop काम कैसे करता है? आप एक जगह से दूसरे जगह आसानी से यात्रा कर सकेंगें



इसके लिए एक pointसे दूसरी point तक एक बहुत लंबी tube का प्रयोग की जाती है जो pillars पर टिकी होती है इस tube में छोटे-छोटे ports individual यात्रा करते हैं और इन ports में बैठकर आप एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाते हैं



जैसे कि बस ट्रेन या प्लेन में बैठ कर पहुंचते हैं Hyperloop दो तरह के technology इस्तेमाल होती है



Magnetic levitation यानी कि चुंबकीय उत्तोलन और Air pressure इनकी वजह से port और tube के बीच friction नहीं होता है जिससे port किया स्पीड इतनी फास्ट हो जाती है कि मैग्नेट ट्रेन की स्पीड को भी बहुत पीछे छोड़ देती है



और आपको जानकर हैरानी होगी कि hyperloop technology में speed 760 mph यानी कि 1,200 से भी ज्यादा प्रति घंटे के बराबर रहती है , जिस speed से sound चलती है



इसका मतलब है कि sound की speed से चलने वाली ये hyperloop अभी तक की superfast speed को प्राप्त करने का दम रखता है


ओर दिलचस्प बात यह है कि vaccum tube में चलने वाली port पर दो forces लगती है , magnetic force ओर Air force जो न केवल port को vaccum tube में आगे बढ़ाती है बल्कि हवा में भी उठा देती है। 



Hyperloop के Advantage ओर Disadvantage क्या है 



Hyperloop के Advantage (फायदे)


➡ ये technology परिवहन को बहुत तेज गति प्रदान करती है जोकि विमान से 2 गुना है


➡ इसमें बिजली की खपत बहुत कम होती है


➡ इसमें लंबी दूरी को कम खर्चे में टाइप करने योग्य है


➡ यह खराब मौसम की स्थिति में भी चलने की क्षमता रखता है


➡ यह भूकंप के लिए भी प्रतिरोधी है


➡ यह परिवहन प्रणाली का एक सुरक्षित माध्यम है। 



Hyperloop के DisAdvantage (नुकसान)


➡ Capsule की उच्च गति (ध्वनि के बराबर) कंपन और धक्के कि जैसे महसूस करने के कारण यात्रा करने वाले यात्रियों को चक्कर आ सकते हैं


➡ परियोजना की तैनाती के लिए भूमि उपयोग के अधिकार चिंताजनक होंगे 


➡ यह जीवन के लिए बहुत अधिक जोखिम भरा हो सकता है जब इसके system में गड़बड़ी हो


➡ ये hyperloop track स्टील से बनती है और तापमान के अनुसार अपनी आकार बदलती है , उस स्थान के वातावरण के आधार पर system को design करते समय इस पर विचार करने की आवश्यकता होती है इसे तैनात किया जा रहा है


➡ इसकी स्थापना के लिए बड़ी संख्या में पेड़ों की काटने की आवश्यकता होगी और इससे पर्यावरण को नुकसान होगा। 



आज आपने क्या सीखा


हमें पूरी उम्मीद है कि आपको मेरी यह लेख Hyperloop क्या है - हिंदी में जरूर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहेगी कि users को पूरी जानकारी मिले , और  Hyperloop क्या है - हिंदी में दूसरे sites या internet  में इसके विषय में खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  

इससे हम सबकी समय की बचत होगी। अगर इस लेख को लेकर कोई संदेह है या इसमे सुधार/बदलाव होनी चाहिए तो इसके लिए आप नीचे comment कर सकते हैं। 

अगर यह post आपको पसंद आई होगी या कुछ सीखने के लिए मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। ओर हम कोशिश करते हैं कि लेख को बोल-चाल की भाषा में लिखे


Post a Comment

0 Comments