Nanotechnology क्या है - हिन्दी में

 आज का समय है वो technology का समय है ,  मतलब हर घंटे , हर पल कुछ ना कुछ बदलता रहता है , नई-नई technology आ रही होती है



अब Nano कार  के बारे में तो जानते ही होंगे इस कार की खासियत इसका छोटा आकार है , तो बस ऐसे ही होती है Nanotechnology



जिस पर बहुत छोटे particles को काम में लिया जाता है और यह technology इतनी प्रभावी है कि भविष्य में इसका हर जगह इस्तेमाल किया जाएगा। 



Nano science का इस्तेमाल chemistry , Biology , Physics , Material science और engineering जैसे विज्ञान के क्षेत्रों में भी किया जा सकता है। 



अनुक्रम :-

1. Nanotechnology क्या है ?

2. Nanotechnology क्या-क्या कर सकती है ?

3. Nanotechnology का idea कहाँ से आया ?

4. Nanotechnology की  आकार को कैसे समझें ?

5. Nanotechnology के फायदे। 

6. Nanotechnology के Advantage ओर Disadvantage क्या है ?

7. आज आपने क्या सीखा ?



Nanotechnology क्या है 


Nanotechnology kya hai


Nano एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ होता है सूक्ष्म या छोटा ओर Nanotechnology से संबंध रखने वाला Nano एक ऐसा पदार्थ है जो बहुत ज्यादा छोटे आकार के तत्वों से बना होता है



इस तरह से Nanotechnology एक ऐसी technology है जो 100 nano-meter से भी छोटे particles पर काम किया जाता है। 



Nanotechnology में metaphore nuclear , atomic ओर supra molecular scales पर नियंत्रित करने की अध्ययन की जाती है। 



Nanotechnology क्या-क्या कर सकती है



आज भले ही Nanotechnology पर ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है , लेकिन nano science ओर Nanotechnology कोई नहीं मामला नहीं है



क्योंकि बहुत समय पहले से ही chemist polymer बना चुके हैं और computer chips में भी इसका इस्तेमाल पिछले कई सालों से होता आ रहा है



Nanotechnology भले ही छोटे आकार के particles पर काम करती है लेकिन , इसकी power बहुत ही ज्यादा होती है



क्योंकि इस technology की मदद से ऊर्जा की खपत क्षमता को बढ़ाया जा सकता है , वातावरण को साफ रखा जा सकता है और बहुत सारी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं को दूर किया जा सकता है



इस technology की खास बात यह भी है कि इससे बने प्रोडक्ट आकार में छोटे होंगे , वजन में हल्के होंगे और कीमत में तुलनात्मक रूप से सस्ते होंगे


>Hyperloop क्या है - हिन्दी में


इस nanotechnology की मदद से bio science , medical science ओर electronic के क्षेत्र में तेजी से उछाल आएगी। 



Nanotechnology का idea कहाँ से आया



Nanotechnology का idea भौतिकी शास्त्री Richard Feynman का है और इन्हें father of Nanotechnology भी कहा जाता है। 29 दिसंबर 1959 California institute the technology में एक अमेरिकी भौतिक society के मीटिंग में कहि गई बात ही  Nanotechnology का आधार है



ओर एक दशक के बाद professor Nario Taniguchi ने Nanotechnology शब्द का प्रयोग किया और 1981 में जब electron सूक्ष्म दर्शी का अविष्कार हुआ



तब से Nanotechnology पर research चल रही है और आज इसको प्रयोग में लाने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। 



Nanotechnology की  आकार को कैसे समझें



1 nanometer = 1 billion का हिस्सा है यानी कि 1 अरबवां होता है


1 inch = 25,400,000 nanometer होती है


Newspaper की एक sheet लगभग 1,00,000 nanometer होती है , इतना से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितने छोटे particles होते हैं। 



Nanotechnology के फायदे



Nanotechnology की मदद लेकर के ऐसे सूक्ष्म दवा बनाई जा सकेगी जो शरीर में मौजूद अनगिनत कोशिकाओं में से कैंसर कोशिका को पहचान कर उसका अलग से इलाज कर सकेगी



इस Nanotechnology की मदद से किसी भी पदार्थ का molecular assembling को आसानी से समझा जा सकता है और उसका आकार हमारे बाल जितना छोटा बनाया जा सकता है



इसके अलावा processing capacity भी बहुत बेहतर बनाई जा सकती है। Nanotechnology का इस्तेमाल करके खाद (fertilizer) बनाई जा सकती हैं और ऐसा कर के फसल उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है



Nanotechnology की मदद से industrial area और गाड़ियों से निकलने वाली जहरीले  धुएं को हानि रहित गैस में बदला जा सकता है



ऐसा करने से वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है और इतना ही नहीं आगे चलकर Nanotechnology का इस्तेमाल बल्ब में भी किया जाएगा जिससे बिजली की खपत कम और रोशनी ज्यादा होगी



आने वाले समय में Nanotechnology का ही समय होगा जब हर क्षेत्र में इसका इस्तेमाल किया जाएगा और हर क्षेत्र में बेहतर बदलाव हो सकेंगे। 



Nanotechnology के Advantage ओर Disadvantage क्या है



Nanotechnology के Advantage


➡ कैंसर जैसे रोग उपचार में सहायता


➡ बेहतर imaging ओर diagnostic उपकरण


➡ Fuel ओर solar cells जैसे ऊर्जा मे कुशल उत्पाद


➡ Manufacturing में सुधार जो टिकाऊ हो , वजन में हल्के हो ,कुशल उत्पादन उपकरण हो


➡ Transistors , LED ओर plasma display ओर quantum computer सहित बेहतर electronic उपकरण में सहायता


➡ Nano robots का उपयोग ओजोन परत को पुनर्निर्माण , प्रदूषित क्षेत्रों को स्वच्छ करना



Nanotechnology के DisAdvantage


➡ मानव और पर्यावरण के लिए संभावित खतरे


➡ Manufacturing और कृषि नौकरियों का नुकसान


➡ अधिक कुशल ऊर्जा स्रोतों और सोने का हीरे के कारण आर्थिक बाजार में तेल के संभावित कम मूल्य से संबंधित दुर्घटनाएं होती है


➡ सामूहिक विनाश के हथियारों की पहुंच


➡ परमाणु हथियार में सुधार


➡ अनुसंधान और nano particles से बने उत्पादों में लागत



आज आपने क्या सीखा


हमें पूरी उम्मीद है कि आपको मेरी यह लेख Nanotechnology क्या है - हिन्दी में जरूर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहेगी कि users को पूरी जानकारी मिले , और Nanotechnology क्या है - हिन्दी में दूसरे sites या internet  में इसके विषय में खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  

इससे हम सबकी समय की बचत होगी। अगर इस लेख को लेकर कोई संदेह है या इसमे सुधार/बदलाव होनी चाहिए तो इसके लिए आप नीचे comment कर सकते हैं। 

अगर यह post आपको पसंद आई होगी या कुछ सीखने के लिए मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। ओर हम कोशिश करते हैं कि लेख को बोल-चाल की भाषा में लिखे

Post a Comment

0 Comments