Voice 123 से पैसे कैसे कमाएं - हिंदी में

 आज आपके लिए एक बिल्कुल नई तरह की site लेकर आया हूं जिसमें कमाई करने का तरीका बिल्कुल अलग है। पूरी तरह से फ्री जॉइनिंग है आपकी जेब से कोई पैसा खर्चा नहीं होता है और कोई खास qualification की भी जरूरत नहीं है। 


लेकिन इस site पर जो काम है उसके लिए अगर आपका selection हो गया तो आप बहुत ज्यादा कमाई कर के घर ले जा सकते है। 


आपने देखा होगा आजकल बहुत सारे विदेशी animation serial भारतीय भाषाओं में dub कर के भारतीय t.v. चेंनल पर दिखाए जा रहे हैं। 


जैसे की doreamom , sin chan ये दोनों serial जापान के हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी आज के समय में हर भारतीय इन दोनों serial को देखता है और हर भारतीय भाषा में dubbing होती है। जैसे हिंदी , पंजाबी , बांग्ला , तेलगु , तमिल , इत्यादि भाषाओं में। 


आपने देखा होगा कि जो Doremon एक character है उसकी जो आवाज है वो एक भारतीय महिला की है हिंदी में , वो जो भारतीय महिला हैं हिंदी में Doremon की आवाज बनकर बोलती है उस महिला को सिर्फ एक ही आवाज बेचने के लाखों रुपए मिलता है। 


सिर्फ एक Doremon जैसे serials में दर्जनों character होते हैं। अलग-अलग तरह के और उनके लिए अलग अलग तरह की आवाज चाहिए।


बच्चों , जवानों ,  बुजुर्गों की बहुत अच्छी आवाज और बहुत खराब आवाज भी चाहिए अगर कोई character खराब है तो उसकी आवाज भी खराब होनी चाहिए तभी तो character उभर कर आता है।


यानी कि इस particular serial में हर तरह की आवाजें , भारतीय आवाज बिकती है और जो लोग अपनी आवाज भी देते हैं character के लिए वो लाखों रुपए कमाते हैं। यह उनके लिए एक फुल टाइम profession है।


Doremon और Sin chan जैसे दर्जनों विदेशी serial भारतीय भाषाओं में Dub होकर भारतीय t.v चैनल पर चल रहे हैं और इस तरह के अलग-अलग तरह के विदेशी t.v. serials भारत की भाषाओं में dub होती हैं।


इसके अलावा आपने देखा होगा बहुत सारी south की फिल्में आजकल हिंदी में dub होती है और t.v चैनलों पर दिखाया जाता है।


मतलब यह है कि अपनी आवाज बेच कर चाहे वह बच्चे , जवान , विद्यार्थी , गृहिणी , बुड्ढे की हो। आपकी आवाज की कीमत है , आपकी आवाज बहुत अच्छी है या बहुत खराब है तो भी कीमत है। 


हर तरह की आवाजें बिकते हैं। इस काम को टेक्निकली voice over हर कहते हैं। इस साइट का नाम voice123.com है। 


यह साइट एक voice selling site है इस site के ऊपर आकर आप हिंदी , बांग्ला , उर्दू , गुजराती , पंजाबी और भी बहुत सी भाषाएं उपलब्ध है। दर्जनों भाषाओं में  अपनी आवाज को बेच सकते हैं। 


अपने आवाज voice का sample किसी भी भाषा में डाल देते हैं , और उसकी  किसी कस्टमर को आपकी आवाज पसंद आ जाती है तो आपके साथ contract sign कर कर लेता है और एडवांस पेमेंट भी देता है और आप काम शुरू भी कर देते हैं। 


अनुक्रम :-

1. Voice 123 क्या है ?

2. Voice 123 के संस्थापक (founder) ओर स्थापना कब हुई ?

3. Voice 123 पर sign up कैसे करें ?

4. आपने क्या सिखा ?


Voice 123 क्या है 


Voice 123

Voice 123 पेशेवर अभिनेताओं और ग्राहकों के लिए हर जगह सबसे पहले पसंद करने का विकल्प है। 2003 से , 2,50,000 से अधिक प्रोजेक्ट को सबमिट की गई। 


Voice 123 के संस्थापक (founder) ओर स्थापना कब हुई


Voice 123 के संस्थापक (founder) Alexander Torrenegra ओर उसकी पत्नी Taniza Zapata है और इसकी स्थापना 2003 में हुई थी। 


इसकी हेडक्वार्टर San Francisco , California , united states है। 


Voice 123 पर sign up कैसे करें


➡ सबसे पहले www.voice123.com पर जाएं। Desktop के जैसे दिखने के लिए क्रोम के ऊपर दाएं कोने पर 3 dot पर क्लिक कर , desktop site को चुुने


➡ इसके बाद ऊपर के दाएं कोने में sign up पर क्लिक करें


➡ इसके बाद As a voice actor पर क्लिक करें क्योंकि हमें अपनी आवाज को बेचना है


➡ इसके बाद अपनी भाषा को चुने कि आप कौन सी भाषा को अच्छे से बोलते हैं। आप चाहे तो एक से अधिक भाषा को चुन सकते हैं और next पर क्लिक करें


➡ इसके बाद अपना लिंग (gender) को चुनें की आप बच्चे , महिला ,पुरुष है ओर next पर क्लिक करें


➡ इसके बाद आप  जो भी भाषा में अपनी voice को record करेंगे , उसे किस तरीके से पहुंच जाएंगे। यहां पर digital delivery को चुने , सभी को चुन सकते हैं ओर location में आप recording के लिए किस जगह जा सकते हैं , जैसे - india , ओर next पर क्लिक करें


➡ इसके बाद आप जो voice record कर देंगे उसमे सिर्फ आवाज record होगी या फिर उसमे कोई music add या special effects कर के देंगे , अपने अनुसार से चुनने और next पर क्लिक करें


➡ इसके बाद अपना email id डाले ताकि आपको notification मिलती रहे और continue पर क्लिक करें


➡ इसके बाद अपना पूरा नाम डालें और continue पर क्लिक करें


➡ इसके बाद continue पर क्लिक कर complete your profile पर क्लिक करें


➡ इसके बाद अपना फोटो लगाएं


➡ इसके बाद your professional headline मैं अपनी आवाज के बारे में थोड़ा details डालें


➡ इसके बाद tells other more about you में अपने बारे में जैसे कि I am hard working person and faithfully.  (Copy न करें)


➡ इसके बाद save पर क्लिक करें


➡ इसके बाद थोड़ा नीचे आने के बाद audio sample का ऑप्शन मिलेगा , यहाँ पर अपनी आवाज को record कर के डालेंगे


➡ अपनी आवाज को record करने के लिए एक app का link दूंगा उसमे अपनी आवाज में music , special effects इत्यादि डाल सकते हैं


➡ उस app से recorded voice को यहां डालेंगे , add sample पर क्लिक कर के , इसमे sample name , language , gender and age , purpose of recording में कोई दो ऑप्शन चुनें और save पर क्लिक करें


➡ आप चाहे तो ज्यादा sample डाल सकते हैं


➡ पैसा withdraw करने के लिए थोड़ा निचे आये , आप जो भी बात करेंगे customer से वो साइट के जरिये ही बात करे , इसमे paypal को select कर save करेंगे


>PayPal पर account कैसे बनाएं - हिंदी में


➡ एक महत्वपूर्ण कार्य है , अपना email id  को verify करे , इसके लिए बाएं कोने पर 3 line पर क्लिक करें और your account (email) password को चुने


➡ इसके बाद निचे email id के निचे verify पर क्लिक करें


➡ अपना email id को खोले ओर comfirm पर क्लिक करें


➡ अब अपना password को डालेंगे , दुबारा से वही 3 line पर क्लिक कर your account password पर क्लिक कर नीचे change your password पर क्लिक करें


➡ अब password डाले और set password पर क्लिक करें और


आपने क्या सीखा


हमें पूरी विश्वास कि आपको मेरी यह लेख Voice 123 से पैसे कैसे कमाएं - हिंदी में जरूर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहेगी कि users को पूरी जानकारी मिले , और Voice 123 से पैसे कैसे कमाएं - हिंदी में दूसरे sites या internet  में इसके विषय में खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  

इससे हम सबकी समय की बचत होगी। अगर इस लेख को लेकर कोई संदेह है या इसमे सुधार/बदलाव होनी चाहिए तो इसके लिए आप नीचे comment कर सकते हैं। 

अगर यह post आपको पसंद आई होगी या कुछ सीखने के लिए मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। ओर हम कोशिश करते हैं कि लेख को बोल-चाल की भाषा में लिखे

Post a Comment

0 Comments