Sell news से पैसे कैसे कमाएं - हिंदी में

 आज आपके लिए एक बेहतरीन freelancing site लाया हूं और मजे की बात यह है कि इस site से unbelievable बहुत अच्छी कमाई होती है। इस साइट का नाम sell news है। 


जैसा कि नाम से ही जाहिर है sell का मतलब बेचना और news का मतलब खबरें , खबरें बेचिए और हजारों रुपए कमाइए। 


सारी दुनिया में हजारों न्यूज़ चैनल है आज के समय में you tube पर लाखों न्यूज़ चैनल चलते हैं जिन्हें अपना न्यूज़ चैनल चलाने के लिए बहुत सारे अलग-अलग मुल्कों की फोटो और वीडियो क्लिप चाहिए। 


हर एक देश में हर रोज कुछ ना कुछ घटित होता ही रहता है ,  जैसे ही आप अपने घर के बाहर निकले तो आप देखेंगे एक ग्रुप है जो आपस में बातचीत कर रहे हैं , झगड़ रहे हैं या आप कहीं देखेगी प्रदर्शन चल रहे हैं। 


त्योहार मनाए जा रही हैं ,  अगर आपके मोबाइल फोन में उन घटनाओं के कुछ नए पुराने फोटो या छोटे-छोटे वीडियो क्लिप है , चाहे वह खींची भी कितने unprofessional तरीके से गए हो।


इससे उतना कोई मतलब नहीं है , लेकिन उनकी मांग sell news पर होती है क्योंकि जितने भी न्यूज़ चैनल हैं , documentaries बनाने वाली कंपनियां है या विज्ञापन वाली कंपनियां हैं।


उन्हें इन अलग-अलग मुल्कों के फोटो या वीडियो की आवश्यकता पड़ती है , आपको अपने मोबाइल फोन में खींचे गए इस तरह के फोटो और वीडियो को sell news पर upload कर देना है।


और उन फोटो या वीडियो की अहमियत के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे। हर एक के मोबाइल फोन में बहुत सारे ऐसे नए पुराने फोटो या वीडियो जरूर मिलेंगे। 


जैसे कि भारत में इतने सारे त्योहार हैं , जैसे दिवाली , होली , ईद , क्रिसमस इत्यादि आपने जरूर अपने मोबाइल फोन में इन त्योहारों के फोटो खींचे होते हैं , जिनमें लोग celebrate कर रहे होते हैं और इन सब की कीमत $100 से लेकर $1000 तक होती है इंटरनेशनल मार्केट में। 


भारत जैसे देश में धरना प्रदर्शन आम बात है हर गांव , हर शहर , हर राज्य में होती है। भाग्य से आप गुजरते हुए आपने उसकी कोई फोटो या वीडियो ली है और sell news पर upload कर देते हैं ।


और अगर उसकी अहमियत है किसी के लिए तो आपको अच्छी पैसे देकर खरीद लेगा। इसमें हर एक तरह फोटो और वीडियो बिकते हैं। 


अनुक्रम :-

1. Sell news क्या है ?

2. Sell news पर sign up कैसे करें ?

3. Sell news पर photo या video कैसे upload करे ?

4. Sell news से पैसा withdrawal कैसे करें ?

5. आपने क्या सीखा ?


Sell news क्या है


Sell news पूरी तरह से fully आटोमेटिक डिजिटल मीडिया लाइसेंसिंग बाजार है जो दुनिया भर के न्यूज़ और इंटरटेनमेंट मीडिया कंपनियों को वह तुरंत photojournalist मशहूर हस्तियां और मोबाइल फोटोग्राफरों को एक पुल बनाता है। 

Sell news

अब कोई भी कहीं भी हजारों ग्लोबल मीडिया खरीदारों के साथ सीधे सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी ब्रेकिंग न्यूज items को स्वयं-प्रचार कर सकता है।


बिना किसी समय के खोए बिचौलिया या लागत के बिना हमारी स्वचालित फोटोग्राफरों को अधिक लाइसेंस बेचने की अनुमति देता है।


Sell news पर sign up कैसे करें


➡ सबसे पहले www.sellnews.com पर जाएं। desktop के जैसे देखने के लिए क्रोम के ऊपर दाएं कोने पर 3 dot पर क्लिक कर , desktop site को चुुने


➡ इसके बाद sell content पर क्लिक करें


➡ इसके बाद try sellnews now पर क्लिक करें


➡ Sell news पर registration करना बहुत आसान है , यहां पर facebook , twitter या gmail के जरिए भी sign up कर सकते हैं

या फिर manually username , email , password ओर referral code है तो डाले , उसके बाद sign up पर क्लिक करें


➡ इसके बाद आपका sign up हो चुका है , लेकिन हम अपनी profile पूरी करेंगे , इसके लिए ऊपर पर दाएँ कोने पर my profile पर क्लिक करें


➡ इसके बाद पहले अपना email id को verify now पर क्लिक कर verify करें , इसके बाद आपके email पर एक verification code आएगा , वो code यहां डाले


➡ इसके बाद दाएं तरफ edit profile पर क्लिक करें


➡ इसके बाद ऊपर में एक profile photo ड़ालें


➡ इसके बाद save पर क्लिक करें , अब आपका पूरा हो चुका है। 


Sell news पर photo या video कैसे upload करे


➡ जैसे ही profile पूरी करेंगे , ऊपर में दाएँ कोने पर upload पर क्लिक करें


➡ इसके बाद upload का ऑप्शन आएगा , sell news पर आप जो photo या video  upload करेंगे तो अपने मोबाइल फोन से खिंची हुई होनी चाहिए

अगर आप कोई site से डाउनलोड करके upload करते हैं तो sellnews उसको स्वीकार नहीं करता है , इस site का software पहचान लेता है और स्वीकार नहीं करता है


➡ Upload करने से पहले उसका एक headline देना है जैसे कि 'diwali in India' या कोई भी त्योहार हो सकता है


➡ Upload पर क्लिक कर अपने फ़ोटो या वीडियो को चुने ओर done पर क्लिक करें


➡ अगर आप चाहते हैं कि आपका फ़ोटो या वीडियो जल्द बिकें तो इसके लिए ऊपर में additional information पर क्लिक करें


➡ इसके बाद media description में फ़ोटो के अनुसार डाले , जैसे diwali in jharkhand,india


➡ इसके बाद media category में फ़ोटो के अनुसार चुने , यहां पर हमने diwali को लिया इसीलिए events & festival को चुनेंगे

➡  इसके बाद Hashtag भी एक तरह के keyword होती है , यहां पर #Diwali , #indian festival इस तरह से डाले जाते हैं , आप ज्यादा से ज्यादा डाले


➡ इसके बाद niche terms and conditions को पढ़ कर टिक करे और post पर क्लिक कर proceed anyway पर क्लिक करें


➡ Upload किए गए फ़ोटो को देखने के लिए my profile पर क्लिक करें, profile के बगल में upload पर क्लिक कर देख सकते हैं


Sell news से पैसा withdrawal कैसे करें 


➡ ऊपर में my profile के बगल में 3 लाइन पर क्लिक करें और wallet को चुने


➡ इसके बाद withdrawal wallet पर क्लिक करें


➡ Withdrawal method में paypal को चुने , अगर आपका paypal account नहीं है तो paypal में account कैसे बनाये का link निचे मिल जाएगा


➡ इसके बाद PayPal email address डाले


➡ इसके बाद आप राशि डालेंगे ओर withdraw from wallet पर क्लिक करें। आपका पैसा बैंक में पहुंच जाएगा। 


>PayPal पर account कैसे बनाएं - हिंदी में


आपने क्या सीखा


हमें पूरी विश्वास कि आपको मेरी यह लेख Sell news से पैसे कैसे कमाएं - हिंदी में जरूर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहेगी कि users को पूरी जानकारी मिले , और Sell news से पैसे कैसे कमाएं - हिंदी में दूसरे sites या internet  में इसके विषय में खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  

इससे हम सबकी समय की बचत होगी। अगर इस लेख को लेकर कोई संदेह है या इसमे सुधार/बदलाव होनी चाहिए तो इसके लिए आप नीचे comment कर सकते हैं। 

अगर यह post आपको पसंद आई होगी या कुछ सीखने के लिए मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। ओर हम कोशिश करते हैं कि लेख को बोल-चाल की भाषा में लिखे। 

Post a Comment

0 Comments