PayPal पर account कैसे बनाएं - हिंदी में

 PayPal एक international getway है जिससे कि दुनिया भर से आप पैसे मंगा और भेज सकते हैं। इससे बिना कोई संदेह के सुरक्षित ट्रांसफर हो जाती है।  Paypal में आपको कोई अकाउंट नंबर नहीं होता है। 


Paypal बनाते समय आप जो आप email id से रजिस्टर्ड करते हैं वही आपका एक तरह से आपका एक अकाउंट नंबर होता है। 

How to create an account on paypal


आप जिस भी जगह international या freelancing साइट से पैसे मंगवाने हैं तो paypal में रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को डालना होता है इस ईमेल आईडी के जरिए पैसे आएंगे और जाएंगे। 


अनुक्रम :-

1. PayPal के संस्थापक ओर स्थापना कब हुई ?

2. Paypal में account कैसे बनाएं ?


PayPal के संस्थापक ओर स्थापना कब हुई


PayPal के संस्थापक ken howery , Luke nosek , Max levchin , Peter thiel है। 


इसकी स्थापना 1998 में हुई थी और इसकी हेडक्वार्टर San Jose , California , US है


Paypal में account कैसे बनाएं


➡ सबसे पहले www.paypal.com पर जाएं desktop के जैसे देखने के लिए क्रोम के ऊपर दाएं कोने पर 3 dot पर क्लिक कर desktop site को चुने


➡ इसके बाद sign up now क्लिक करें


➡ उसके बाद business account को चुने और next पर क्लिक करें


➡ इसके बाद business type में 'works as an individual freelancers' को चुने


➡ इसके बाद payment platform में 'via an email address/invoicing' को चुने


➡ इसके बाद payment reference में 'both local INR and foreign currency ' को चुने ओर next पर क्लिक करें


➡ इसके बाद email id डाले और यही email id आपका एकाउंट नम्बर होगा और continue पर क्लिक करें


➡ इसके बाद business type में individual को चुने


➡ इसके बाद product or service keywords में professional services डालेंगे


➡ इसके बाद purpose code में P0806 - other information services को चुनेंगे


➡ इसके बाद personal PAN में pan card number डाले। घर-परिवार में जिसके भी नाम से pan card है उनके नाम से बना ले


➡ इसके बाद pan card में जो नाम है वही नाम डाले


➡ अगर आपके पास कोई website है तो उसका link डाले नहीं है तो छोड़ दें और continue पर क्लिक करें


➡ अब यहां पर आपके बारे  में थोड़ी information देनी होती है


➡ first name , middle name (optional) , last name ड़ालें


➡ इसके बाद nationality में अपनी country को चुने


➡ इसके बाद अपना जन्म तिथि डाले


➡ इसके बाद अपना pin code , address , town/city , state डाले


➡ इसके बाद primary contact number डालना गए और  primary currency में अपनी देश की मुद्रा डाले। जैसे - रुपया


➡ इसके बाद terms & conditions में पहले से टिक है अगर नहीं है तो टिक करें और agree and continue पर क्लिक करें


दोस्तों , हमारा set-up लगभग पूरा हो चुका है


➡ First let's confirm your email address - इसी पर क्लिक करेंगें ओर go to gmail पर क्लिक करें , आपके gmail में आये verification email खोल कर get started now पर क्लिक करें


➡ Email verify करते हि एक नया page खुलेगा , यहाँ पर 'with online invoicing' को चुनेंगे ओर continue पर क्लिक करेंगे


➡ इसके बाद ऊपर में account set up पर क्लिक करें


➡ इसके बाद अपना बैंक एकाउंट को link करेंगे। 'link a bank account' पर क्लिक करें


➡ इसके बाद Ifsc code ओर bank account number डाले और Account name में business को चुन कर link your bank पर क्लिक करें


➡ इसके बाद 'Request to deposit to confirm your bank account' का एक page खुलेगा , अभी आपने जो bank account को add किया है उस account पर paypal के तरफ से दो छोटे-छोटे deposit करेगी , comfirm करने के लिए

इसीलिए request deposit पर क्लिक करे


➡ इसके बाद linking your bank account के नीचे you can now receive international payment पर हरे रंग का टिक दिखाई देगा , इसका मतलब अब आप international payment ले सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments