Red bubble से पैसे कैसे कमाएं - हिंदी में

 अमेरिका में एक व्यक्ति की औसत आमदनी 4,00,000 रुपया महीना है। जबकि दूसरी तरफ भारत में एक व्यक्ति की औसत आमदनी सिर्फ 13,000 रुपया महीना है , यानी कि अमेरिका में रहने वाला एक व्यक्ति भारत में रहने वाले एक व्यक्ति के मुकाबले 40 गुना ज्यादा कमाई करते हैं। 


एक अमेरीकन व्यक्ति के जेब में 40 गुना ज्यादा पैसा होता है और उसकी खरीदने की क्षमता 40 गुना ज्यादा होती है किसी भी भारतीय व्यक्ति के मुकाबले। 


दोस्तों , क्या आप अपनी एक ऑनलाइन दुकान खोलना चाहते हैं वह भी अमेरिका में बिना कोई खर्च किए। आपके ऑनलाइन दुकान में जितनी भी बिक्री होगी उसका 20 से 25% हिस्सा बैठे-बैठे आपको मिलेगी। 


Red bubble इस साइट के ऊपर आप बहुत मामूली से डिजाइन डाल कर भी us डॉलर और बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। और इसके अलावा एक बिल्कुल बेहतरीन मोबाइल डिज़ाइन ऐप भी है जिसके जरिए आप अपने डिजाइन कर सकते हैं या उससे डिजाइन ले सकते हैं फ्री में। 


आपको logo बनाकर या डिजाइन एप से डिजाइन फ्री में लेकर और Red bubble पर बेच देने हैं और वह भी बहुत अच्छी कीमत पर। 


आप बहुत से लोग यह सोचेंगे कि हमें हमें तोड़ डिजाइन तो आती नहीं इसीलिए मैं आपके लिए एक logo design app लाया हूँ जिसमें पहले से ही बहुत सारे अलग-अलग के डिजाइन अलग-अलग कैटेगरी में उपलब्ध है। 


आज के दिन में technology artificial intelligence ने इतनी तरक्की कर ली है कि कोई भी व्यक्ति जिसके हाथ में कोई हुनर हो या ना हो जिसकी कोई खास qualification भी ना हो। और सिर्फ अपने मोबाइल फोन से ही professional designing कर सकता है और पैसे कमा सकता है। 


और यह सब मुफ्त में होता है , आपके जेब से कोई पैसा नहीं लगता है , सिर्फ मोबाइल फोन से सारा काम होता है। आप अपना खाली समय का इस्तेमाल करके कमाई कर सकते हैं। 


अनुक्रम :- 

1. Red bubble क्या है ?

2. Red bubble के संस्थापक (founder) ओर स्थापना कब हुई ?

3. Red bubble पर account या sign up कैसे करें ?

4. Red bubble पर design कैसे upload करें ?

5. Red bubble से पैसा withdrawal कैसे करें ?

6. आपने क्या सिखा ?


Red bubble क्या है


Red bubble उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत कला के आधार पर print-on-demand उत्पादों के लिए एक ग्लोबल ऑनलाइन बाजार है।एक कंपनी मुख्य रूप से इंटरनेट पर काम करती है और अपने सदस्यों को विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर सजावट के रूप में अपनी कलाकृति बेचने की अनुमति देती है। 



उत्पादों में prints , T-shirt , hoodies , cushions , duvet covers , leggings , stickers , skirts ओर scarves इत्यादि बहुत सी चीजें भी शामिल हैं। कंपनियां उनका कलाकारों को free membership देती है जो अपने काम के प्रति copyright बनाए रखते है। 


Red bubble के संस्थापक (founder) ओर स्थापना कब हुई 


Red bubble के संस्थापक (founder) Martin hosking , Peter styles ओर Vanzella है और इसकी स्थापना 2006 में हुई थी। 

इसकी हेडक्वार्टर मेलबर्न , ऑस्ट्रेलिया में स्थित है। 


Red bubble पर account या sign up कैसे करें


➡ सबसे पहले www.redbubble.com पर जाएं। बेहतरीन रूप से देखने के लिए क्रोम के ऊपर दाएं कोने पर 3 डॉट पर क्लिक कर desktop site को चुने


➡ इसके बाद ऊपर में दाएं कोने में sell your art पर क्लिक करें


➡ इसके बाद start selling का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करें


➡ इसके बाद email address , username ओर password ड़ालें


➡ इसके बाद box में टिक करे और sign up पर क्लिक करें


➡ यहां पर आपका dashboard खुल जाएगा आप देख सकते हैं कि किस तरह के प्रोडक्ट देखते हैं। अब हम अपनी प्रोफाइल पूरी करेंगे क्योंकि freelancing साइट पर प्रोफाइल पूरी करना बहुत जरूरी है


➡ दाएं कोने पर एक चेहरे के जैसा i-con दिखाई देगा उस पर क्लिक कर , account setting पर क्लिक करें


➡ इसके बाद आप सबसे पहले अपना photo चुन कर upload पर क्लिक करें


➡ इसके बाद आपके photo के बगल में edit के ऑप्शन पर क्लिक कर , edit your profile पर क्लिक करें


➡ इसके बाद थोड़ा निचे cover image को upload करे


➡ इसके बाद profile में  first name ओर last name डाले


➡ Display name में अपने इच्छा अनुसार चुनें


➡ अपना email address ड़ालें 


➡ Allow user to इसमे अपने users को क्या क्या दिखाना चाहते हैं , अपनी इच्छा अनुसार चुन लें


➡ Short bio में अपने बारे में थोड़ा जानकारी दें


➡ Public profile मैं भी अपने बारे में जानकारी दें कुछ अच्छा कुछ बढ़ा चढ़ाकर लिखे ताकि देखने में अच्छा लगे , आपको बार-बार नहीं करना पड़ता है


➡ Notification मैं अपने अनुसार से देख ले और सब को select कर ले


➡ Copyright में आप जो design करेंगे उसका एक copyright मिलेगा 


➡ Image setting में default को ही रहने दे


➡ Download protection में टिक कर दे और बाकी सब छोड़ सकते हैं और save changes पर क्लिक करें। 


Red bubble पर design कैसे upload करें


➡ आपका photo का एक icon दिखेगा , उस पर क्लिक करें और निचे आ कर Add your first work पर क्लिक करें


➡ आप जो भी design यहां पर डालेंगे Red bubble automatically निर्णय कर लेता है कि हमारे design है वो इसके पास कितने सारे products है जिसमें T-shirt , mugs , stationeries , wall art इत्यादि है


ये खुद निर्णय कर लेता है कि किस items पर कैसा लगेगा ओर हमे दिखाएगा , वो सब खुद कर लेता है आपको सिर्फ design डालना है


➡ Designs के लिए एक link निचे मिल जाएगा , उसमे कोई भी कैटेगिरी चुन सकते हैं जो अच्छा लगे और उस apps से design download कर ले


➡ Upload to all products पर क्लिक करने पर design जो आपने app के जरिये डाऊनलोड किया है , आप उसे सेलेक्ट कर ले


➡ Design upload होते ही आप निचे आ कर अपना designs items के ऊपर देख सकते हैं और edit भी कर सकते हैं


➡ अभी आपका design publish नहीं हुआ है , इससे पहले कुछ details भरेंगे


➡ Title में जैसे valentine design इस तरह अपने design के अनुसार उसका title डालें


➡ Tags में एक तरह के keywords होता है जिसके जरिये कस्टमर ढूंढती है जैसे कि love , valentine day t-shirts इस तरह के होते हैं


➡ Description में जो आपका title है वही डाल सकते हैं लेकिन आप कुछ अच्छा लिख कर ड़ालें


➡ अब निचे आ कर media में कोई दो ऑप्शन को चुन लें


➡ Default में जैसा है , anybody में ही रहने दे


➡ Is this mature content इसमे आपका कोई ऐसा design तो नहीं जो कि adult या 18+ के लिए सिर्फ है, अगर सब के लिए है तो no को चुन लें , ओर सिर्फ बड़ों के लिए है तो yes को चुन लें


➡ इसके बाद box में टिक कर दे और save work पर क्लिक कर दे। 


Red bubble से पैसा withdrawal कैसे करें


➡ दुबारा से अपने photo वाले icon पर क्लिक कर ओर account settings को चुन लें


➡ Edit payment details में अपना email को verify कर ले


➡ इसके बाद अपना Residential address डाले


➡ इसके बाद निचे getting paid में us dollars को चुन लें


➡ Option 1 में अपना paypal account को verify कर ले , अगर paypal का account नहीं है तो निचे link पर जा कर paypal account कैसे बनाये देख सकते हैं। 


>PayPal पर account कैसे बनाएं - हिंदी में

>मोबाइल designing app डाऊनलोड करे


आपने क्या सीखा


हमें पूरी विश्वास कि आपको मेरी यह लेख Red bubble से पैसे कैसे कमाएं - हिंदी में जरूर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहेगी कि users को पूरी जानकारी मिले , और Red bubble से पैसे कैसे कमाएं - हिंदी में दूसरे sites या internet  में इसके विषय में खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  

इससे हम सबकी समय की बचत होगी। अगर इस लेख को लेकर कोई संदेह है या इसमे सुधार/बदलाव होनी चाहिए तो इसके लिए आप नीचे comment कर सकते हैं। 

अगर यह post आपको पसंद आई होगी या कुछ सीखने के लिए मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। ओर हम कोशिश करते हैं कि लेख को बोल-चाल की भाषा में लिखे। 

Post a Comment

0 Comments